Sunday, October 7, 2007

टमाटर से लदे ट्रकों ने रचा इतिहास

भारत-पाकिस्तान के व्यापार के इतिहास में सोमवार को एक नया अध्याय जुड़ गया, जब टमाटरों से लदे तीन ट्रक अटारी सीमा से पाकिस्तान सीमा में दाखिल हुए.

विभाजन
के 60 साल बाद दोनो देशों के बीच सड़क मार्ग से व्यापार का यह रास्ता खुला है। विश्लेषकों का मानना है कि अगर दोनो देश व्यापार संबंधी पाबंदियों में ढील दें तो द्विपक्षीय सालाना व्यापार छह अरब डॉलर तक पहुँच सकता है।

http://www.bbc.co.uk/hindi/business/story/2007/10/071001_pakistan_cargo.shtml

No comments: