Sunday, October 7, 2007

ब्रिटेन में एशियाई मूल के लोग सम्मानित

सार्वजनिक और निजी क्षेत्र में अहम योगदान के लिए ब्रिटेन के शहर बर्मिंघम में मध्य इंग्लैंड के कई ब्रितानी- एशियाई लोगों को सम्मानित किया गया है।

सार्वजनिक क्षेत्र में अहम योगदान के लिए विशिष्ट योगदान के लिए चरनजीत मेहत को सम्मान दिया गया है। वे बर्घिंगम में जेल सेवा में ड्रग मामलों की प्रमुख हैं. वहीं स्वास्थ्य सेवा में योगदान के लिए भारतीय मूल की आशा खेमका को चुना गया है. वे वेस्ट नॉटिंघमशायर कॉलेज की प्रिंसिपल हैं जो यूरोप के सबसे बड़े कॉलेजों में से एक है. ब्रिटेन में एशियाई मूल की केवल दो महिलाएँ प्रिंसिपल के पद पर हैं और आशा खेमके उनमें से एक है।

http://www.bbc.co.uk/hindi/business/story/2007/07/070715_business_asians.shtml

No comments: