Sunday, October 7, 2007

मरीज़ पर्यटकों का रुख़ भारत की ओर

जड़ी-बूटियों और आयुर्वेद के लिए दुनिया भर में मशहूर भारत पर आज के दौर में भी विदेशी मरीज़ों की टकटकी लग गई है.

ख़बर है कि विभिन्न देशों के बहुत से मरीज़ इलाज कराने के लिए भारत की तरफ़ रुख़ कर रहे हैं लेकिन यह रुख़ पाँच सितारा अस्पतालों की तरफ़ ज़्यादा है. वजह आईने की तरफ़ एकदम साफ़ है - बेहतर चिकित्सा और वो भी कम ख़र्च पर क्योंकि विदेशों में इलाज बहुत महंगा है.

देश-विदेश से आने वाले ये रोगी भारत के निजी अस्पतालों में अपना इलाज करवाने के लिए भर्ती हो रहे हैं।

http://www.bbc.co.uk/hindi/southasia/030930_fivestar_hospitals_pd.shtml

No comments: